Hyundai Ioniq 5 EV अब भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार है। Hyundai Motor India ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की है। लंबे समय से कार लवर Hyundai Ioniq 5 का इंतजार कर रहे थे। यह कंपनी की भारत में लॉन्च होने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कार होगी। कंपनी के मुताबिक 20 दिसंबर से इसकी बुकिंग शुरू होगी।Hyundai Ioniq 5 से पहले भारतीय बाजार में कंपनी की कार Kona पहले से EV सेक्शन में उपलब्ध है। कई पश्चिमी देशों में Hyundai Ioniq 5 पहले की बिक्री शुरू हो चुकी है।
कंपनी के मुताबिक Ioniq 5 को दो बैटरी पैक दिए जाएंगे। इसमतें RWD या AWD कॉन्फ़िगरेशन दोनों में 58 kWh और 72.6 kWh बैटरी पैक हैं।जानकारी के मुताबिक Hyundai Ioniq 5 की रेंज बैटरी पैक पर निर्भर करती है। छोटे 58 kWh बैटरी पैक के साथ Ioniq 5 लगभग 385 किलोमीटर तक जाने की क्षमता रखती है। वहीं, 72.6 kWh बैटरी पैक के साथ यह लगभग 480 किलोमीटर तक चलती है। कार में 350 kW DC फास्ट चार्जर है। बैटरी पैक को 18 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Comments are closed.