जयपुर: दिल्ली श्रद्धा मर्डर जैसा हत्याकांड सामने आया है। यहां एक इंजीनियर ने अपनी सगी ताई की सिर फोड़कर हत्या कर दी। रसोई में मर्डर करने के बाद आरोपी बॉडी को घसीट कर बाथरूम में ले गया। फिर बाजार से मार्बल कटर ले आया। इससे शव के 8 टुकड़े कर ट्रॉली बैग में भरे और मौका पाकर इन्हें दिल्ली-सीकर हाईवे पर तीन अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।पुलिस ने बताया कि वारदात विद्याधर नगर के सेक्टर-2 में 11 दिसंबर को हुई। मृतक सरोज देवी (62) ने अपने जेठ के बेटे अनुज शर्मा को एक धार्मिक कार्यक्रम में जाने से रोका तो वह तैश में आ गया और उनकी हत्या कर दी।
सरोज देवी की बेटियों पूजा शर्मा (38) और मोनिका ने इस मामले में शुक्रवार को अपनी मां की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने चचेरे भाई अनुज शर्मा पर हत्या का शक जाहिर किया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि हत्या सुबह करीब 10.30 बजे की गई। आरोपी ‘हरे कृष्णा’ मूवमेंट से जुड़ा है। वह उसे अटेंड करने के लिए दिल्ली जाने वाला था, लेकिन सरोज देवी ने उसे रोका तो उसे गुस्सा आ गया। इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।हत्या के बाद उसने बाडी को चाकू से ही काटने की कोशिश की, लेकिन हडि्डयां नहीं कटीं तो वह ग्राइंडर ले आया।
हत्या इसके तीन-चार घंटे बाद तक वह बॉडी को ठिकाने लगाने की कोशिश करता रहा।अनुज दीवार पर लगे खून के धब्बे कपड़े से साफ कर रहा था। मोनिका ने उससे पूछा तो वह घबरा गया। कहा कि मुझे नकसीर आ गई थी। जो दीवार पर लग गई, उसे साफ कर रहा हूं।बताया जा रहा है कि वारदात के बाद अनुज करीब तीन-चार दिन तक बॉडी के टुकड़ों को लेकर घूमता रहा। वह साथ में बाल्टी भी लेकर घूम रहा था। सीकर-दिल्ली हाईवे पर वन विभाग की चौकी के पीछे उसने शवों के टुकड़े फेंक और उन पर बाल्टी से मिट्टी डाल दी। इसके बाद बैग और बाल्टी लेकर घर लौट आया। यहां उसने बैग भी धोया।
Comments are closed.