औरैया:मैनपुरी लोकसभा में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के निधन पर रिक्त हुए सांसद पद के चुनाव मे बहू डिंपल की शानदार जीत से खुश सपा कार्य कर्ताओ ने नगर के बान बाजार मुखर्जी नगर में राजेन्द्र यादव के आवास पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर डिंपल यादव अखिलेश यादव शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक दूसरे को लड्डू बांटते व खिलाते हुए खुशी मनाई
ये लोग अगले चुनावो मे पार्टी को मजबूत करने का लोगो मे भरोसा दे रहे थे इस अवसर पर नगर पंचायत कन्चौसी के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार ब्रज किशोर राजपूत , पूर्व प्रधान दर्शन लाल, टोनू यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख गजेंद्र यादव,सुभाष राजपूत, सपा नेता उमेश दिवाकर, उदयभान, बलवान आदि सपाई समलित थे।
Comments are closed.