जयपुर:जोबनेर में एक बेकाबू निजी बस ने सड़क पर खड़े तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जोबनेर थाना इलाके के आसलपुर मोड पर सड़क हादसा हुआ। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं महला-जोबनेर राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर जोबनेर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
तीनों मृतक आसलपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में मृतक दो लोग कहीं जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे और एक बाइक सवार उन्हें बस में बैठाने आया था। मृतक शादी में जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। मृतकों के नाम पप्पू गुर्जर, बनवारी गुर्जर और बाली देवी है।
Comments are closed.