सुलतानपुर:भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में जीत के लिए कमर कस ली है।सोमवार को भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि ने जिला पदाधिकारियों व नगर निकाय चुनाव से जुड़े हुए जिम्मेदारों के साथ बैठक कर चुनावी मंत्रणा की।इस बैठक में आक्रामक चुनावी प्रचार की रणनीति बनाई गई थी।अब नगर निकाय आरक्षण की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में उनके कैंप कार्यालय गोमती हॉस्पिटल परिसर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्षों व पूर्व विधायकों की बैठक आयोजित हुई।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए वर्मा ने नगरपालिका व नगर पंचायतों के चुनाव में जीत का परचम फहराने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा कि बीजेपी हर चुनाव को लेकर अपने वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव तैयारी की रणनीति तय करती है।उन्होंने कहा भाजपा 365 दिन और 24 घंटे काम करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा भाजपा हर चुनाव पूरी ताकत व गंभीरता से लड़ती है। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एमपी सिंह,भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर व पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी,पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, डाॅ सीताशरण त्रिपाठी,जगजीत सिंह छंगू, ऋषिकेश ओझा, आनंद द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.