अंबाला:घर से ससुराल का कहकर निकले परिवार की कार इस्माईलपुर के पास नरवाना ब्रांच में जा गिरी। हादसे में दंपती और दो बच्चों की मौत हो गई।घटनाक्रम के अनुसार, लालडू थाना के गांव टिवाणा निवासी 40 वर्षीय कुलबीर और उसकी पत्नी कमलजीत अपने दो बच्चों (16 वर्षीय जश्नप्रीत कौर और 11 वर्षीय खुशदीप) के साथ रविवार को कार से निकले थे। इस दौरान करीब 11 बजे इस्माईलपुर के पास कार नहर में जा गिरी, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। जब परिजनों ने इनकी खोजबीन शुरू की तो मोबाइल भी बंद मिला।
कहीं भी सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस से संपर्क साधा। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।शवों को निकालने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अंबाला शहर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। बताया जा रहा है कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर मंगलवार को पोस्टमार्टम करेंगे और उसके बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट होगी। नग्गल थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है।कार में ही दंपती और दो बच्चों के शव बरामद हुए, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।
Comments are closed.