बीसलपुर:-आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीसलपुर में विश्व एड्स दिवस के अवसर छात्र एवं छात्राओं को एड्स संबंधी जानकारी दी गई एवं इससे बचने के उपायों के बारे में छात्र एवं छात्रों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्राओं ने रैली निकाल कर लोगों को एड्स जैसी संक्रामक बीमारी के विषय में जागरूक किया।
समस्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रोहित पटेल एवं छात्रा इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र पाल के निर्देशन में संपन्न हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुशील कुमार, डॉ अलका मेहरा, डॉ दरखशा अजहर, डॉ सुनीत कुमार साहनी (एनएसएस नोडल अधिकारी), डॉ चंद्रप्रभा गंगवार, डॉ महेश बाबू, डॉ पूर्णिमा भारद्वाज, एवं कार्यलय अधीक्षक दिनेश कुमार सहित कार्यलय स्टाफ व राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Comments are closed.