महराजगंज:जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पनियरा क्षेत्र के एक गांव की महिला को उसके पति ने महराजगंज शहर के एक घर में बुधवार को प्रधान के साथ पकड़ लिया। उसे घसीटते हुए कमरे से बाहर लाकर मारापीटा।उसपर अपशब्दों की बौछार कर दी। हो हल्ला होता देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। बाद में महिला ने पुलिस को बयान दिया कि मेरे साथ कुछ नहीं हुआ। जिसपर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
महिला के पति द्वारा उसके मारने पीटने का वीडियो भी कुछ लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया है। बुधवार को हुए इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी।सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने बताया कि महिला ने कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही। महिला के अनुसार उसके साथ कुछ नहीं हुआ है। उसके बयान के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Comments are closed.