मेरठ में दबंगों की दबंगई और पुलिस की मनमानी सिर चढ़कर बोली

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता

मेरठ:शांतिप्रिय एवं कानून मानने वाली ग्रामीण महिला तथा खेती कर अपने परिवार की गुजर-बसर करती थी प्रार्थी की भूमि खराब कर नंबर 31 कुल क्षेत्रफल 2. 86 80 हेक्टेयर ग्राम शाहपुर जौनपुर पर परगना तहसील वाह जिला मेरठ के क्षेत्रफल 0•23 90 हेक्टेयर की संक्रमणीय भूमि धार शहर खातेदार है प्रार्थिनी ने अपनी उक्त भूमि में गन्ने की फसल बो रखी थी कृषि भूमि के संबंध में एक वाद न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन मेरठ भाग सं. 360 सन 2022 अंजू बनाम पूजा आदि विचाराधीन है थाना रोहटा की पुलिस अनुचि लाभ के चलते प्रार्थिनी पर सिविल वार्ड में समझौता करने का दबाव बना रही है और प्रार्थी से गाली गलौज और धमकी देते हुए प्रार्थी की कृषि भूमि पर बलपूर्वक सतानंद देवानंद आते को कब जा कराना चाहती है

शतानंद व देवानंद पुत्रगण राजवीर सिंह श्रीमती पूजा आयु पत्नी शतानंद व पूजा पत्नी देवानंद निवासी गण रामपुर रावटी थाना जानी परगना तहसील व जिला मेरठ व जयविंदर पुत्र नामामूल निवासी ग्राम मसौली मेरठ करीब 25-30 अज्ञात लोगों के साथ थाना रोहटा के उप_ निरीक्षण विजेंद्र सिंह व आरक्षी प्रताप सिंह ने अनुचित लाभ के चलते दिनांक 29 11 2022 को समय करीब 10:30 बजे खेत पर आए और प्रार्थी के बच्चे को बंधक बनाकर भय दिखाकर जबरदस्ती बलपूर्वक लगभग 40 ₹45000 की कीमत का 100 कुंतल से अधिक गन्ने की फसल लूट कर मैसी 241 ट्रैक्टर लाल रंग के से भरकर ले गए प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस की मदद से धमकी देते हुए लेकर भाग खड़े हुए मेरा एक तरफ तो मुख्यमंत्री यूपी के कहते हैं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ बताइए उनकी बेटियों पर कितने अत्याचार हो रहे हैं मैं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करती हूं कि मेरे साथ कोई भी घटना घटती है या मेरे बच्चों से घटना हुई उसकी जिम्मेदार स्वयं सरकार होगी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More