बदमाशों ने दुकानदार के मुँह पर गरम चाय डाल फेंका दुकान का सामान
राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता
हमीरपुर:जिले में चाय पीने के बाद रुपये मांगने पर गुस्साए युवकों ने दुकानदार के मुंह पर खौलती चाय फेंक दी। इससे उसका मुंह झुलस गया। साथ ही दुकान में रखा सामान भी फेंक दिया सदर कोतवाली के खालेपुरा मोहल्ला निवासी नवल गुप्ता पुत्र स्व. बालचंद्र गुप्ता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित चाटू की चाय की दुकान में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है।बुधवार सुबह करीब चार बजे वह दुकान में बैठा था।
कलयुगी बेटे ने माँ के बाल खींचकर बेरहमी से पीटा
Comments are closed.