बागपत:जनपद के श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज में शनिवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कालेज के सौ छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनता वैदिक कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर गीता तलियान ने छात्र- छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने के लिए जागरूक किया।उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने शिक्षा को डिजिटल बना दिया है।
प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को डिजिटल की ओर ले जा रही है। डिजिटल के दौरा में पढ़ाई को आसान बनाने के लिए सरकार की ओर से लैपटॉप व स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे है।कॉलेज प्रबंधक प्रिंस सिंघल ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का सदउपयोग करने और मेहनत और लग्न के साथ पढ़ाई कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अरविंद गुप्ता, वैभव मित्तल, रोहित शर्मा विजय वर्मा, राम किशोर शर्मा, अंकित शर्मा,अंकित हरीश चौहान मौजूद रहे।
Comments are closed.