महराजगंज:जिले के नौतनवां कस्बे में बेटे ने अपनी मां के बाल खींचकर उसे घसीटते हुए सड़क पर गिराकर मारपीटा। बेटे की करततू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मां के साथ निर्दयता से पेश आने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार कस्बे की रहने वाली कमला देवी ने अपना खेत बटाई पर दी हैं। फसल तैयार होने पर बटाईदार उसके हिस्से का पैसे देने घर आया, लेकिन वह मौजूद नहीं मिली।
बटाईदार ने रकम बेटे को दे दिया।पीड़ित मां का आरोप है कि जब उसे जानकारी हुई कि खेत का बटाईदार पैसा उनके बेटे को मिला है तो वह मांगने लगी। यह सुनकर बेटा आक्रोशित हो गया और मारपीट करने लगा। मारपीट का पूरा वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज सिंह ने बताया कि घटना 23 नवंबर की है। पीड़िता कमला देवी की तहरीर पर उसके पुत्र रितेश वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Comments are closed.