जयपुर:कांग्रेस नेता व पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत ने अपनी बेटी का अपहरण का केस दर्ज करवाया था।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डीसीपी ईस्ट करण शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की लापता बेटी अभिलाषा (22 साल) अहमदाबाद के बोपल में मिली। पुलिस ने गुरुवार को दोपहर लोकेशन के आधार पर लापता अभिलाषा को एक सैलून से बरामद किया। उसी सैलून में टोंक के राजमहल का रहने वाला अभिलाषा का दोस्त वसीम अकरम काम करता है।
उसी के पास अभिलाषा रुकी हुई थी।कोर्ट में दिए बयान में लड़की ने कहा कि वो अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी। उसने पिता के पास जाने से इनकार कर दिया है। वह बोली कि मैं झूठ बोलकर अहमदाबाद गई थी। अब दिल्ली जाकर पढ़ाई पूरी करूंगी। लड़की ने कहा कि दोस्त की कोई गलती नहीं है। कोर्ट ने बयान के बाद बालिग होने पर दोनों को जाने दिया।बता दें कि 22 नवंबर को कांग्रेस नेता गोपाल केसावत ने प्रतापनगर थाने में बेटी के अपहरण का केस दर्ज करवाया था।
उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी सोमवार शाम करीब पांच बजे सब्जी खरीदने गई हुई थी।अब अभिलाषा ने बताया कि उसने घरवाले से झूठ बोला था कि लड़के उसके पीछे पड़े हैं। मैंने घर से एक किलोमीटर दूर स्कूटी एयरपोर्ट रोड पर खड़ी की। उसके बाद बस में बैठकर अहमदाबाद के लिए निकल गई। इसके बाद मैं अपने दोस्त वसीम अकरम के पास पहुंच गई।
Comments are closed.