शाहजहांपुर:थाना चौक क्षेत्र के मोहल्ला बाबू ज़ई सुपर ऑटो वाली मस्जिद में धार्मिक ग्रंथ जलाए जाने वाले प्रकरण में चौक कोतवाली पुलिस बेगुनाह सपा कार्यकर्ता शादाब खान को घर से पकड़ ले गयी जिसकी सूचना निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान को मिली वह कोतवाली पहुंचे और उन्होंने कहा बेगुनाह लोगों को पकड़े जाने को लेकर प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह कोतवाली इंचार्ज से तीखी झड़प हुई उसके बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया उन्होंने कहा इस घटना के तहत चौक कोतवाली में जिन लोगों के नाम लिखे गए हैं वे बेगुनाह लोग है
पुलिस बेगुनाह लोगों के घरों में दबिश देना बंद करें और शहर में अमन-चैन बरकरार रखें थोड़ी देर बाद पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता हुई उन्होंने आश्वासन दिया और सीओ सिटी ने भी आश्वासन दिया और चौक कोतवाली के स्पेक्टर ने भी आश्वासन दिया कि उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि अगर बेगुनाह कोई पुलिस जेल भेजती है तो समाजवादी पार्टी रोडो पर उतरकर आंदोलन करेगी इस मौके पर विजय सिंह, वरुण मिश्रा आरिफ खान,नासिर खान, तनवीर हसन, इस्तेखार, शैलेंद्र कुमार, निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे
Comments are closed.