आगरा:मलपुरा क्षेत्र में जगनेर रोड के नौमील चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक जगनेर के गांव रछुआ निवासी लोकेश की 24 वर्षीय पत्नी अंजू प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार रात 1:00 बजे अंजू को प्रसव पीड़ा के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
परिजनों के अनुसार गुरुवार करीब सुबह 5:00 बजे अंजू की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.