कानपुर देहात:डेरापुर तहसील क्षेत्र के इजुआरामपुर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्राओं को महिला हेल्पलाइन के तहत जिला प्रोबैशन कार्यालय से कृति गुप्ता जी व पवन कुमार जी ने डेरापुर ब्लॉक के इन्जुआ रामपुर ग्राम के शिशु मंदिर विद्यालय मे आकर बच्चों को व नेहरू युवा केंद्र के डेरापुर से महाराणा प्रताप युवा मण्डल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ,अनामिका तिवारी संजना सिंह, नवयुवक मंगल दल सचिव अजीत प्रताप सिंह, मीना सिंह समेत एक सैकडा बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पीआरवी वेन 112 एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाए ,महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन1098 ,साइबर अपराध , एंबुलेंस , वास सेवा , मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के विषय में विधिक परिचय कराया गया व मुख्यमंत्री जी की विभिन्न योजनाओ की जानकारी प्रदान की । अनामिका तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला संबंधित विभिन्न योजनाओं का हम अपने गांव में प्रचार-प्रसार करेंगे क्षेत्र में हो रहे अपराधों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है
Comments are closed.