मिर्ज़ापुर:तीन दिन पहले मायके से ससुुराल जाते समय लापता हुई महिला का शव मंगलवार की शाम देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर हरई नदी के पास मिला विंध्याचल थाना क्षेत्र के मगरदा गांव निवासी अमरजीत पाल क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। वे एक स्कूल में गाड़ी चलाते हैं। उनसे एक पुत्री और तीन पुत्र हैं। उनकी पत्नी रुकुमलता (40) रविवार को अपने मायका चंडिका धाम गई थीं। वहां से वे सोमवार को घर जाने के लिए निकली थीं। इस बीच रास्ते में वे लापता हो गईं। परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे कि मंगलवार की शाम उसका शव देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर स्थित हरई नदी के पास मिला।
रुकुमलता के पति अमरजीत पाल ने बताया कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। उनका इलाज चल रहा था।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। देेहात कोतवाल विपिन सिंह ने बताया कि लापता महिला का शव मिला है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चल सकेगा।पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।
Comments are closed.