काकोरी लखनऊ। दुबग्गा थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व निधि गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे इनामी आरोपी सुफियान को लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस किया मुठभेड़ में गिरफ्तार 15 नवंबर को लव जिहाद की शिकार निधि गुप्ता को चौथी मंजिल से फेंक कर हत्या के मामले में फरार आरोपी सुफियान को दुबग्गा पुलिस ने मुठभेड़ करते हुए गिरफ़्तार किया। घटना वाले दिन से ही पुलिस अपनी किरकिरी करा रही थी निधि गुप्ता के हत्यारे सुफियान को पुलिस गिरफ्तार ना कर पाने से नाराज कई संगठनों ने धरना प्रदर्शन भी शुरू किया जिससे सरकार भी इस मामले को लेकर पुलिस से जवाब मांग रही थी इसीलिए कमिश्नर लखनऊ ने आरोपी की तलाश में 9 टीमें लगाई थी
और आरोपी सुफियान पर इनाम 25 हजार रुपए का भी घोषित किया था। शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे लगभग दुबग्गा पावर हाउस के पीछे सुफियान मुखबिर द्वारा पता चलने पर दुबग्गा पुलिस अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंची और पुलिस ने बताया कि सुफियान ने उधर से फायर की पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी सुफियान के दाहिने पैर में गोली लगने की बात बताई पुलिस ने बताया की मौके से एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है सुफियान को गिरफ्तार कर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
Comments are closed.