कानपुर:आपको बता दें कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अल्लीपुर के समीप जाइलो कार की भिड़ंत से अल्टो कार सवार सिद्धार्थनगर जिले की असिस्टेंट लेबर कमिश्नर सुमन सिंह व कानपुर नगर के बर्रा थाने के खांडेपुर ठाकुर चौराहा में रहने वाले चालक महेंद्र कुमार भी जख्मी हो गये। हादसे बाद जाइलो कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां से उन्हें लाला लाजपत राय अस्पताल (LLR), कानपुर रेफर कर दिया गया।
हादसे से दोनो कार क्षतिग्रस्त हो गई।हमीरपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के विवेकनगर मोहल्ले में रहने वाली सुमन सिंह पत्नी जयंत प्रकाश सिद्धार्थनगर जिले में असिस्टेंट लेबर कमिश्नर पद पर कार्यरत हैं। घालय चालक महेंद्र कुमार ने बताया कि विभागीय कार्य से असिस्टेंट लेबर कमिश्नर को लेकर प्रयागराज हाईकोर्ट जा रहे थे। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज की वजह से हाईवे रूट वन-वे था। इस वजह से हैवी व हल्के वाहनों का आना व जाना होने से हादसा हुआ है।
Comments are closed.