कानपुर :आपको बता दें निलंबित दारोगा अनूप सिंह की जहरीला पदार्थ खाने से अस्पताल में मौत के बाद सोमवार की सुबह मोबाइल फोन पर वाट्सएप स्टेटस पर सुसाइड नोट पोस्ट करके अब एक निलंबित सिपाही भी लापता है। सिपाही की तलाश में कानपुर कमिश्नरेट और कानपुर आउटर की पुलिस जुट गई है। फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चला है। उसनने सुसाइड नोट में जिम्मेदार बताते हुए कई पुलिसकर्मियों और पत्रकारों के नाम लिखे हैं।कानपुर आउटर के साढ़ थाने में तैनात रहे सिपाही जयवीर सिंह को कुछ समय पहले वसूली के एक मामले में निलंबित किया गया था।
सोमवार की सुबह जयवीर सिंह ने मोबाइल फोन पर वाट्सएप स्टेटस पर सुसाइड नोट का पोस्ट अपडेट किया। इसमें उसने एक कागज पर उसने डाई पीने से मौत के अलावा आत्महत्या की तारीख 14 नवंबर और समय सुबह 9:46 लिखा है। इसके बाद नीचे 6 पुलिसकर्मियों के भी नाम लिखे गए हैं। इनमें चकेरी स्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह का नाम सबसे ऊपर है, इसके बाद हेड कांस्टेबल दिवाकर द्विवेदी, अवधेश, महेंद्र सिंह, रामपाल और एक कांस्टेबल जुबेर का नाम लिखा है। सुसाइड नोट में चार पत्रकारों के भी नाम लिखे हैं।
Comments are closed.