बीसलपुर:– बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शील कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरगंज सिमरा निवासी रामचन्द्र लाल का 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बुद्धवार को दोपहर अपने घर से बाइक की किस्त जमा करने बरखेड़ा गया हुआ था। जब देर रात तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई।
परिजनों ने आसपास के गांव व रिश्तेदारियों में काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आज सुबह उसका शव ग्राम सिमरा के समीप सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। राहगीरों ने उसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने 9 बहन भाइयों में सबसे छोछा था। कोतवाल का कहना है कि टक्कर मारकर फरार हुए अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
Comments are closed.