अम्बेडकरनगर:जनपद अम्बेडकरनगर के विकास खण्ड रामनगर के अन्तर्गत ग्राम सभा मूसेपुर मदार डीह का मामला प्रकाश में आया है जहां पर दलित बस्ती के बुजुर्ग निवासियों ने बताया कि आज तक कभी भी कोई सफाई कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इधर नहीं आया है। जबकि इस दलित बस्ती की स्थिति अत्यंत गंभीर है साफ सफाई का नाता कोसों दूर है गांव में आने जाने का मार्ग खड़ंजा युक्त है लेकिन दिन हो अथवा रात्रि जहरीले जंतुओं का भय बना रहता है।
झाड़ियों में तब्दील हो चुके मार्गों पर अभी हाल ही में युवक को विषैले जन्तु ने भी डसा परन्तु इलाज के दौरान अब ठीक है। नालियों को यदि देखा जाए तो दिन में भी कोई ब्यक्ति समतल भूमि समझने की भूल कर ही देगा अथवा झाड़ी समझने की भूल कतई नहीं करेगा। ऐसे हैं विकास खण्ड रामनगर के कार्य के प्रति वफादार व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी। जबकि शासन से पंचायती राज अधिकारी इत्यादि के सख्त निर्देशों के बावजूद ऐसा देखने को मिला।
Comments are closed.