बीसलपुर:-बिलसंडा क्षेत्र में खनन माफिया अरुण के हौसले बुलंद हैं माफियाओं के इशारे पर क्षेत्र में अवैध खनन का खेल जमकर चल रहा है।आलम यह है कि बगैर परमिशन ही सड़कों पर खनन माफियाओं की ट्रालियां फर्राटा भर रही हैं।वहीं इन ट्रैक्टर ट्रालियों की वजह से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। हालांकि उक्त मामले पर प्रशासन कार्यवाही नहीं करता। 100 घन मीटर की परमिशन के नाम पर हजारों घन मीटर की खुदाई हो रही है।बिलसंडा क्षेत्र में जमकर अवैध खनन का खेल चल रहा है
यहां पर खनन माफियाओं की अवैध ट्रालियों से हादसे हो रहे हैं, बताया जा रहा है कि खनन माफिया जन सेवा केंद्र से 100 घन मीटर की परमिशन कराकर जमकर मिट्टी का खुदान कर राजस्व चोरी कर रहे हैं। लेखपाल की मिलीभगत के चलते हैं चल रहा अवैध खनन हालांकि इस मामले में कई बार एसडीएम ने कार्रवाई की लेकिन खनन माफिया मानने को तैयार नहीं है।बिलसंडा में 100 घन मीटर की परमिशन के नाम पर जमकर अवैध खनन हो रहा है। मारपगार तुला शेरपुर सहित अन्य जगहों से खनन माफिया खनन कर रहे हैं। लेकिन स्थानीय लेखपाल एवं प्रशासन कार्रवाई करने में विफल दिखाई दे रहे हैं।
Comments are closed.