मुजफ्फरनगर:के भोपा थाना क्षेत्र में यूसुफपुर और मोरना के बीच रविवार देर रात लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार के टकराने से हादसा हो गया।हादसे में गंगा स्नान के लिए जा रहे कार सवार मखियाली निवासी 24 वर्षीय बादल की मौत हो गई। कार में सवार उसके साथी मखियाली निवासी अमित, कुलबीर, मोंटी व एक अन्य घायल हो गए।भोपा पुलिस ने बताया कि कार में सभी युवक मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे थे और संभवत शुक्रताल गंगा स्नान करने जा रहे थे। चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोडकऱ फरार हो गया।ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया गया है। बादल को घायल हालत में मेरठ सुभारती अस्पताल ले जाया गया था। वहां उसकी मौत हो गई थी। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। हादसे के बारे में अभी तहरीर नहीं आई है।
Comments are closed.