टी-20 विश्वकप मुकाबला भारत और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने से बहुत ही रोचक हो गया है दुनिया के क्रिकेट पंडितों की नजरें अब फाइनल में इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए उत्सुक हैं सेमीफ़ाइनल में (गुरुवार को) मुक़ाबला इंग्लैंड की मजबूत टीम से है तो फैन्स के समूह के बीच से एक ने तपाक से कहा, “इंडिया कौन सी पीछे है हमारी? भारत जीतेगा. 2022 का वर्ल्ड कप लेकर जाएगा
इस बातचीत के कुछ मिनट पहले ही भारत ने ‘उलटफेर में माहिर’ ज़िम्बाब्वे पर 71 रन की बड़ी जीत हासिल की. बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में कुछ ओवरों को छोड़कर ज़िम्बाब्वे की टीम कभी संघर्ष में नहीं दिखी.ग्रुप राउंड का ये पहला मैच था जहां रोहित शर्मा की टीम विरोधी टीम से मीलों आगे नज़र आई. भारत ने नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ भी 56 रन की बड़ी जीत हासिल की थी लेकिन उस मैच में टीम के कई कमज़ोर पहलू उजागर हुए थे.
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले मैच में टीम इंडिया ने लगभग हार के जबड़े से जीत छीनी थी और बांग्लादेश ने भी एक वक़्त सांसें फुला दी थीं. भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट और बांग्लादेश को पांच रन के अंतर से मात दी थी. सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे फैन्स में से ज़्यादातर दावा कर रहे हैं कि अब ‘भारतीय टीम को रोकना मुश्किल है. रोहित शर्मा और उनकी टीम वर्ल्ड कप के साथ घर लौटे, ऐसी ख्वाहिश तमाम पूर्व खिलाड़ी भी जाहिर कर रहे हैं. इनमें क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी हैं.
नीदलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा उलटफेर करने में सफल रही. एडिलेड में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को पराजित कर दिया. साउथ अफ्रीकी टीम को इस हार के साथ ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा. अगर अफ्रीकी टीम नीदलैंड के खिलाफ मुकाबला जीत
लेती तो उसका सेमीफाइनल बर्थ कन्फर्म हो जाता. लेकिन एक बार फिर वह बड़े मैचों में चोकर साबित हुई.
Comments are closed.