प्रेमी युगल की गला काटकर हत्या, नाले में फेकी लाशें
जनपद फर्रुखाबाद में ऑनर किलिंग:-
हत्यारोपी भाई ने स्वयं थाने पहुंचकर कबूला अपना जुर्म,
राष्ट्रीय जजमेन्ट फर्रुखाबाद:- जनपद फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र में एक ओनर किलिंग का मामला सामने आया है, जिसमें प्रेमी युगल की हत्या कर लाशें नाले में फेंक दी गयीं। जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। हत्यारोपी भाई ने स्वंय थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के गाँव राजेपुर सरायमेदा निवासी महावीर जाटव के 25 वर्षीय पुत्र रामकरन व पड़ोस में ही रहने वाले भैयालाल जाटव की पुत्री 23 वर्षीय शिवानी के बीच प्रेमप्रसंग चल रहा था। यह बात शिवानी के परिजनों को खटक रही थी। बीती रात शिवानी के परिजनों नें दोनों को एक साथ एक बाग में पकड़ लिया।

Comments are closed.