प्रयागराज :फूलपुर की भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें फोन पर दी गई है। फोन करने वाले ने सांसद से अभद्रता की और फिर परिवार समेत खत्म करने की धमकी दी। इसके पहले भी पत्र भेजकर सांसद से पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा चुकी है। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।सांसद केशरी देवी का आवास शहर में पुलिस लाइंस के बगल में स्थित है। कर्नलगंज थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार एक नवंबर को उनके मोबाइल पर किसी ने फोन किया। उसने पहले अभद्रता की और मना करने के बाद भी बार बार फोन करता रहा। इसके बाद उसने गाली देते हुए रंगदारी मांगी। आनाकानी करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर छानबीन शुरू कर दी है।
Comments are closed.