मैनपुरी :में दिल्ली से परिजन के साथ शादी समारोह में आई सात वर्षीय बच्ची के साथ युवक ने गलत हरकत कर दी। घटना के बाद शनिवार की सुबह आक्रोशित परिजनों और लोगों ने आरोपी के घर को घेर लिया। वहां खड़े ठेले में आग लगा दी। आगरा मार्ग पर भी जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से भी आक्रोशित लोगों की झड़प हुई। बच्ची के पिता का आरोप है कि समारोह में हलवाई का काम करने वाले आरोपी गौरव सक्सेना ने बच्ची के साथ गलत हरकत कर दी। बच्ची ने शोर मचा दिया।
परिजनों के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से भाग गया। उसे पकड़ने के दौरान आरोपी के परिजन मुकेश और सौरभ ने मारपीट की।बच्ची के साथ हुई घटना के बाद भी कोतवाली और चौकी पुलिस ने सर्तकता नहीं बरती। जिस वजह से जाम व आगजनी की घटना हुई।पुलिस ने बालिका का मेडिकल कराया। आरोपी और उसके पिता सहित तीन के विरुद्ध छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
Comments are closed.