खेत में पड़ा मिला अज्ञात युवती का शव धारदार हथियार से काटकर की गई हत्याl

RJ NEWS

REPORT

कुर्सी बाराबंकी ,थाना कुर्सी के अंतर्गत उमरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित खेत में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई कंपनी के श्रमिकों की सूचना पर पहुंचे उमरा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र मिश्रा ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह, सीओ सिटी नवीन कुमार सिंह ने आसपास के लोगों से शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है युवती की उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष थी पुलिस ने युवती के शव का फोटो खींचकर पुलिस ग्रुप में डालने के साथ ही आसपास के जिलों के थानों व जनपद के थानों को भेज दिया है

Unknown girl's body found lying in the field was murdered by cutting it with a sharp weapon.

अपर पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदगी वाली युवतियों का विवरण भी मांगा है ताकि युवती के शव की पहचान हो सके युवती गुलाबी कलर की सलवार सूट पहने हुई थी युवती के सिर और गले पर किसी धारदार हथियार से वार किए गए थे युवती के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है पुलिस को घटनास्थल से खून से सना एक ईंट का टुकड़ा भी मिला है संभावना जताई जा रही है कि युवती का गला रेतने के बाद सिर पर ईंट से भी वार किया गया है पुलिस ने जांच के दौरान डॉग स्क्वायड की भी मदद ली है l

ट्रैक्टर से खेत जुताई के दौरान 25 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत

मसौली बाराबंकी lसफदरगंज थाना क्षेत्र के भैसुरिया गांव निवासी सोनू रावत पुत्र राम नरेश रावत 25 वर्ष अपने निजी ट्रैक्टर से शुक्रवार को अपने खेत की जुताई कर रहा था इसी दौरान उसका मोबाइल नीचे गिर गया जिसे उठाने के लिए वह नीचे उतरा किंतु ट्रैक्टर रोटावेटर को वह बंद करना भूल गया चलते रोटावेटर से जैसे ही उसने मोबाइल उठाने के लिए हाथ डाला उसका हाथ रोटावेटर में फंस गया धीरे-धीरे पूरा शरीर रोटावेटर की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई ट्रैक्टर रुका देख जब सोनू के पिता ट्रैक्टर के पास पहुंचे तो उनके होश उड़ गए यह दर्दनाक मंजर देख सोनू के पिता ने चिल्लाना शुरू किया चीख-पुकार सुन आसपास के लोग दौड़कर रोटावेटर से सोनू को बाहर निकाला तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी मौके पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जवान पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है l

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More