राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ संवाददाता मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बृहस्पतिवार रात को मेरठ में 8 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। कानून व्यवस्था को लेकर यह चेंजिग की है। शहर के थानेदारों को देहात क्षेत्र में भेजा गया है। 2 दरोगा जो चौकी इंचार्ज थे, उन्हें एसओ बनाया गया है।एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इंस्पेक्टर राजीव कुमार को फलावदा प्रभारी निरीक्षक से खरखौदा का प्रभारी निरीक्षक बताया है।
इंस्पेक्टर बच्चू सिंह को प्रभारी निरीक्षक मेडिकल से प्रभारी निरीक्षक हस्तिनापुर बनाया है। बिरेंद्र सिंह बिसारे को प्रभारी निरीक्षक परतापुर से प्रभारी निरीक्षक मुंडाली बनाया गया है। डीसीआरबी से इंस्पेक्टर अखिलेश गौड को प्रभारी निरीक्षक मेडिकल बनाया है। स्वाट टीम के प्रभारी रामफल सिंह को प्रभारी निरीक्षक परतापुर बनाया गया है। इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह को प्रभारी निरीक्षक परीक्षितगढ़ बनाया है। एसआई मुनेश शर्मा को एल ब्लॉक चौकी इंचार्ज से एसओ फलावदा बनाया है। नरेश कुमार को प्रभारी चौकी साइफन से एसओ लालकुर्ती बनाया है।
Comments are closed.