मध्यप्रदेश :के जबलपुर में IMA MP राज्य की वार्षिक राज्य परिषद WCM, IMA House में जबरदस्त हंगामा हुआ । सूत्रों की माने तो स्वागत भाषण में जबलपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे द्वारा भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर आईएमए के सदस्यों के बारे में की गई टिप्पणी से ग्वालियर IMA के सदस्यों द्वारा विरोध जताया गया।वहीं मंच से ग्वालियर आईएमए के सदस्यों को बाहर निकालने कहने पर, ग्वालियर आईएमए के सदस्य द्वारा उनको मंच से धक्का देकर उतार दिया गया।
वहीं कुछ डॉक्टरों ने उनकी जमकर कुटाई कर दी। विवाद को बढ़ता देख IMA जबलपुर के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस को बुला लिया गया। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल भाटिया के विरोध करने पर पुलिस को सदन के बाहर रहना पड़ा । बताया जाता है कि काफी देर चले हंगामे के बाद में डा अमरेंद्र पांडे द्वारा अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त किया गया और क्षमा मांगी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Comments are closed.