कानपुर देहात: राजपुर कस्बे में नहर बंबी में नहाने गये तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए। शोर सुनकर ग्रामीणों ने पानी से बच्चों को बाहर निकाला तब तक एक मासूम की मौत हो गई। कस्बे के जीशान खां ने बताया कि रविवार को उसके दो बच्चे कासिम (7), बेटी जिया (4) अपनी मौसी की बेटी आमना (8) के साथ घर से कुछ दूरी पर जंगल में नहर बंबी में खेल रहे थे।इस दौरान तीनों बच्चे बंबी में नहाने लगे तभी गहरे पानी में डूब गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को पानी से बाहर निकाला। आमना व कासिम को राजपुर पीएचसी ले गये जहां डॉक्टर ने आमना को मृत घोषित कर दिया। वहीं कासिम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक आमना (8) पुत्री इसराइल निवासी बदलापुर अकबरपुर अपनी मौसा राजपुर निवासी जीशान खां के घर आई थी।
Comments are closed.