सुल्तानपुर:जिले में मोतिगरपुर के खुजरी गांव निवासी अजान (13), नाजमा (13), आसिया बानो (13), आसमीन (13), खुशी (9) व सुंदरा (7) शनिवार दोपहर घरौंदा बनाने के लिए भैरवपुर के पास स्थित ड्रेन से मिट्टी लाने घर से निकली थीं। सबने गीली मिट्टी निकाल कर किनारे रखी थीं कि इसी बीच खुशी पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए अजान, नाजमा, आसिया और आसमीन भी पानी में उतर गईं। देखते ही देखते पांचों डूब गईं। नदी के किनारे खड़ी सुंदरा भागकर गांव पहुंची और घटना की जानकारी दी।गोताखोर करीब दो घंटे बाद अजान, नाजमा, आसिया बानो और आसमीन के शवों को बाहर निकाल पाए। देर शाम खुशी का शव भी बरामद कर लिया गया। डीएम रवीश गुप्ता, एसपी सोमेन बर्मा, एसडीएम संजीव यादव, सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
Comments are closed.