बीएस-6 बसों की कायाकल्प योजना के लिए रूपये निर्गत
RJ NEWS
सम्वाददाता
डां राम मनोहर लोहिया कार्यशाला में निर्मित होगी बीएस-6 मानक की बसे-एमडी परिवहन निगम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को आईसीएटी मानेसर गुरूग्राम से बीएस-6 लीलैण्ड एवं टाटा बस बॉडी निर्माण हेतु टाइप एप्रूबल सर्टिफिकेट इसी माह प्राप्त हुआ है। जिसके बाद इस मानक के अनुसार कानपुर स्थित केन्द्रीय कार्यशाला एवं डां राममनोहर लोहिया कार्यशाला में 1-1 बसों का निर्माण भी कराया गया है।
साधारण बसों के बॉडी निर्माण की गुणवत्ता में और सुधार आयेगा। यह जानकारी देतेे हुए एमडी परिवहन निगम संजय कुमार ने बताया है कि इससे प्रदेश के लोगों को अच्छी सेवा मुहैया होगी। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेशवासियों को अच्छी एवं सुविधाजनक परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाए। संजय कुमार ने बताया कि इसके अलावा मरम्मत आदि के लिए कायाकल्प योजना भी संचालित की जा रही है।

Comments are closed.