बीएस-6 बसों की कायाकल्प योजना के लिए रूपये निर्गत

RJ NEWS

   सम्वाददाता

डां राम मनोहर लोहिया कार्यशाला में निर्मित होगी बीएस-6 मानक की बसे-एमडी परिवहन निगम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को आईसीएटी  मानेसर गुरूग्राम से बीएस-6 लीलैण्ड एवं टाटा बस बॉडी निर्माण हेतु टाइप एप्रूबल सर्टिफिकेट इसी माह प्राप्त हुआ है। जिसके बाद इस मानक के अनुसार कानपुर स्थित केन्द्रीय कार्यशाला एवं डां राममनोहर लोहिया कार्यशाला में 1-1 बसों का निर्माण भी कराया गया है।

साधारण बसों के बॉडी निर्माण की गुणवत्ता में और सुधार आयेगा। यह जानकारी देतेे हुए एमडी परिवहन निगम संजय कुमार ने बताया है कि इससे प्रदेश के लोगों को अच्छी सेवा मुहैया होगी। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेशवासियों को अच्छी एवं सुविधाजनक परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाए। संजय कुमार ने बताया कि इसके अलावा मरम्मत आदि के लिए कायाकल्प योजना भी संचालित की जा रही है।

Rs. released for rejuvenation scheme of BS-6 buses

जिसके अंतर्गत कुल 01 करोड़ 31 लाख 26 हजार 914 रूपये अवमुक्त किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या क्षेत्र के लिए 47,619 रूपये, बरेली क्षेत्र के लिए 275423 रूपये, गाजियाबाद क्षेत्र के लिए 689000 रूपये, चित्रकूट क्षेत्र के लिए 243800 रूपये, लखनऊ क्षेत्र के लिए 579000 रूपये, कानपुर क्षेत्र के लिए 408003 रूपये, अलीगढ़ क्षेत्र के लिए 500000 रूपये, झांसी क्षेत्र के लिए 40909 रूपये, वाराणसी क्षेत्र के लिए 1201075 रूपये,

गोरखपुर क्षेत्र के लिए 538000 रूपये, आगरा क्षेत्र के लिए 3235949 रूपये, आजमगढ़ क्षेत्र के लिए 925000 रूपये, देवीपाटन क्षेत्र के लिए 585000 रूपये, मुरादाबाद क्षेत्र के लिए 800000 रूपये, प्रयागराज क्षेत्र के लिए 2233135 रूपये, हरदोई क्षेत्र के लिए 200000 रूपये, इटावा क्षेत्र के लिए 625000 रूपये दिये गये हैं। एमडी ने बताया है कि इस धनराशि की स्वीकृति मिलने के 15 दिनों में बस बॉडी का मरम्मत कार्य पूर्ण कराकर मुख्यालय को अवगत कराना होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More