राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ संवाददाता मेरठ में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां नानक चंद्र इंटर कॉलेज के बराबर से गुजर रहे नाले में सुभाष नगर के सामने एक कार नाले में जा गिरी। हालंकि समय पर स्थानीय लोग पहुंच गए और कार सवार की जैसे- तैसे जान बचाई गई।शोर सुनते ही लोग घरों के बाहर निकले। क्षेत्रीय पार्षद पवन चौधरी भी पहुंच गए।बांस के जरिए उसे बाहर निकाला बिना देरी किए पार्षद नाले में उतरे और बांस के जरिए उसे बाहर निकाला। हालांकि शहर के चर्चित खेमचंद हलवाई के पोते आकाश खेमचंद की कार नाले में डूब गई। गनीमत रही कि कुछ मिनटों में ही जान बचाने के लिए जुट गए।
जरा देर हो जाती तो अनहोनी हो सकती थी। 28 वर्षीय आकाश खेमचंद ने बताया कि वह करीब दोपहर एक बजे अपने मित्र अभिनव को छोड़ने के लिए सुभाष नगर गली संख्या 11 में आया था। उसे छोड़ कर जैसे ही कार बैक की। पुरानी मोहनपुरी नाले किनारे की सड़क बैठ गई। नाले की दीवार टूटी होने से कार सीधे नाले में चली गई। आकाश ने बताया कि उसने ब्रेक मारी लेकिन ढलान अधिक होने से कार सीधे नाले में चली गई।पुलिस और निगम की टीम कार निकालने में जुटी करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंची निगम की टीम और पुलिस नाले में फंसी कार निकालने में जुटी है। निगम की जेसीबी मंगाई गई लेकिन कार को निकाला नहीं जा सकता। इसके बाद वैशाली कॉलोनी से एक प्राइवेट क्रेन को मंगाया गया
Comments are closed.