खून से चिट्ठी लिख वेदांता अस्पताल से सपा नेताओं ने किया सपा संरक्षक को बचाने का अपील
राष्ट्रीय जजमेंट
संबाददाता पवन कुमार यादव
देवरिया।बरहज विधानसभा के कार्य करताओ ने खुन से चिठ्ठी लिख राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व मेदांता चिफ से की मेरे शरीर का एक एक अग ले लिजिए लेकिन नेता जी को बचा लिजिए चिठ्ठी लिखने वालो मे सपा नेता विजय रावत, सुरेश राजभर, विकास यादव, इमामुद्दीन खा सही दर्जनों लोग उपस्थित थे इस दौरान विजय रावत ने कहा कि हम लोगों का एक एक खुन का कतरा नेता जी के लिए कुरबान हैं आज हम लोग ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी और मेदांता चिफ को खुन से चिठ्ठी लिख कर आग्रह किया है की हम लोगों के शरीर के एक एक अग ले लिजिए लेकिन नेता जी को बचा लिजिए कयोंकि नेता जी से लाखों करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हैं नेता जी एक ऐसे नेता हैं जिनसे सबकी उम्मीद हैं।
Comments are closed.