–बाइक की टँकी फटने से बस व बाइक में लग गई आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
शाहजहांपुर। दिल्ली आनन्द बिहार से शाहजहांपुर डिपो की बस बाइक को टक्कर मारते हुए एक मकान में घुस गई। जिससे बस के नीचे आई बाइक की टँकी फटने से उसमें आग लग गई। बस में बैठे यात्री सहम गए और उन्होंने बस से कूदकर जान बचाई।
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह लगभग 10:30 बजे शाहजहांपुर डिपो की बस यूपी 27 टी 8643 दिल्ली के आनन्द बिहार से आ रही थी। जो रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के अहमदपुर रेती में सामने से आ रहे बाइक सवार विनायक मिश्रा की पल्सर बाइक के टक्कर मारती हुई अनियंत्रित होकर अभिताभ तिवारी के मकान में घुस गई।
वही बाइक बस के नीचे आ गई। जिससे बाइक की टँकी फटने से बाइक व बस में आग लग गई। वही बस में बैठे यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
वही रौजा थाना क्षेत्र के मठिया कॉलोनी निवासी पत्रकार विनायक व उनका पुत्र सूर्या मिश्रा दुर्घटना में घायल हो गए। जिन्हें एक निजी नर्सिंग में भर्ती कराया गया है।
Comments are closed.