केरल: पालक्काड जिले के वडक्कांचेरि में एक निजी पर्यटक बस और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के बीच टक्कर होने से 5 छात्रों समेत 9 लोगों की मौत हो गई. केरल के सड़क परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार निजी बस एक गाड़ी को ‘ओवरटेक’ करने के प्रयास में केएसआरटीसी की बस से टकरा गई.
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हादसे में पांच छात्रों और एक शिक्षक समेत नौ लोगों की मौत हो गई. मंत्री ने बताया कि प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि हादसा चालक के बस को तेज गति से चलाने और उसकी लापरवाही के कारण हुआ. उसमें 81 यात्री सवार थे, जिनमें से तीन की हादसे में मौत हो गई.वहीं, निजी बस में एर्नाकुलम के ‘बेसिलियोस विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल’ के 42 छात्र और पांच शिक्षक सवार थे.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने पर विचार करने के लिए कैबिनेट की एक बैठक की जाएगी.
पुलिस ने बताया कि हादसे में करीब 40 लोग घायल भी हुए हैं. इस दुर्घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 28 अन्य को मामूली चोटें आई हैं. पर्यटक बस में 41 छात्र, पांच शिक्षक और दो कर्मचारी सवार थे. केएसआरटीसी बस में 49 यात्री सवार थे. मृतकों में केएसआरटीसी बस के तीन और पर्यटक बस के पांच यात्री शामिल हैं. छह पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हुई है.
पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों को पलक्कड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ओवरस्पीडिंग’ टूरिस्ट बस : बेसलियस स्कूल के कक्षा 10, 11 और 12 के छात्र ऊटी की अवकाश यात्रा पर थे जब वे दुर्घटना का शिकार हुए. दल में 26 लड़के और 16 लड़कियां शामिल थीं. बारिश की उपस्थिति ने दुर्घटना की भयावहता को बढ़ा दिया. टूरिस्ट बस में सवार यात्रियों को को काट कर बाहर निकाला गया. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Comments are closed.