कानपुर नगर साढ थाना क्षेत्र में दुर्घटनाऐ रूकने का नाम नहीं ले रही इसी क्रम में बीती देर रात कार सवार युवक कार सहित पूरी तरह से लबालब भरी नहर चल रही थी जा गिरे क्षेत्र के लोगों व पुलिस की सक्रियता से तत्काल कार्रवाई से तीनों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में है जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के शुक्लागंज निवासी आशुतोष तिवारी २७ वर्ष पीयूष २४ वर्ष विशाल तिवारी ३२ वर्ष फतेहपुर के अमौली कस्बा गए थे जहां से वापस रात ११बजे साढ थाना क्षेत्र के रमईपुर रोड पर दरगाही लाल नहर पुल के पास पहुंचे ही थे अचानक मोड़ और सामने से आ रहा डंपर को बचाने के चक्कर में स्टेरिंग से चालक ने नियंत्रण खो दिया
बलोनो कार सहित तीनों युवक नहर में जा गिरे खेतों में आवारा पशुओं से रखवाली कर रहे किसानों के द्रारा शोर मचाने व राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों की मदद से खुद दारोगा सुरेंद्र सिंह ने कमर में रस्सी बांध कर नहर में कूद पड़े और तीनों युवकों को पानी से निकाल कर बाहर आ गए और युवकों के पेट से पानी निकाल कर दारोगा सुरेंद्र सिंह के द्रारा तीनों युवकों को जीवनदान मिला क्षेत्र की पुलिस का आभार व्यक्त किया है
वहीँ विभिन्न दुर्घटनाओं में आठ घायल पांच कानपुर रिफर
कानपुर नगर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के परास चौराहे के पास ससुराल से अपने घर लौट रहे बाइक सवार दम्पत्ति को लोडर ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दम्पत्ति घायल हो गए क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी घाटमपुर लाया गया जहां पत्नी की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल कानपुर रिफर किया पति का इलाज सीएचसी घाटमपुर में किया जा रहा है जानकारी के अनुसार भाऊपुर निवासी चंद्र पाल अपनी पत्नी को लेकर बाइक के द्रारा अपनी ससुराल चितौली सजेती क्षेत्र गए थे वहां से वापस घर लौटे रहे थे तभी अचानक परास चौराहे पर सामने से आ रहे पीकप ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए क्षेत्रीय लोगों की मदद से सीएचसी घाटमपुर भेजा गया जहां पत्नी जय देवी को हैलट अस्पताल रिफर कर दिया गया है वहीं ई रिक्शा पलटने से चालक ़और एक महिला हुई घायल क्रषि कार्य हेतु ट्रैक्टर जा रहा था जो खाई में पलट गया जिसमें चालक घायल हो गया सीएचसी घाटमपुर में इलाज चल रहा है
Comments are closed.