भदोही अग्निकांड: अचानक पंडाल मे लगी आग देखते ही मचने लगी चीख-पुकार

पंडाल मे कमसे कम मौजूद थे 300 एलओजी

RJ NEWS

संवादाता

जनपद भदोही

थाना औराई अन्तर्गत दुर्गा पूजा पंडाल मे आग लगने की घटना के सम्बन्ध मेः-
थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा पूजा पंडाल मे रात्रि में करीब 20.45 बजे श्रद्वालुओं/दर्शनार्थियों द्वारा पूजन,अर्चन, मंचन के समय अचानक पंडाल मे आग लग जाने से 67 दर्शनार्थी झुलस गये, जिनको तत्काल स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड, 112 पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल जनपद के विभिन्न अस्पतालों में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया।

गंभीर रुप से झुलसे 42 मरीजों को जिलाधिकारी वाराणसी व सीएमएस बीएचयू से सम्पर्क कर ग्रीन कारिडोर बनाते हुए एम्बुलेंस को अल्प समय मे अस्पताल पहुंचाकर मरीजों को इलाज हेतु भर्ती कराया गया ।वाराणसी मे मुख्य विकास अधिकारी भदोही क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ बीएचयू के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय व कबीर चौरा ट्रामा सेन्टर मे इलाज जारी है। अपर जिलाधिकारी न्यायिक भदोही व उ0नि0 के नेतृत्व में 04 मरीजों को प्रयागराज के स्वरुप रानी मेडिकल कालेज मे ईलाज जारी है ।

अग्निकांड मे झुलसे कुल 67 लोगों मे से दुर्भाग्यवश ईलाज के दौरान 05 लोगों की मृत्यु हो गयी है जिनमे 1.अंकुश सोनी पुत्र दीपक उम्र करीब 12 वर्ष निवासी जेठुपुर औराई भदोही 2. श्रीमती जया देवी पत्नी रामापति उम्र करीब 45 वर्ष निवासिनी पुरुषोत्तमपुर औराई भदोही 3.नवीन पुत्र उमेश निवासी बारी थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 10 वर्ष 4.आरती देवी पत्नी जितेंद्र चौबे निवासिनी ग्राम सिउर थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 48 वर्ष 5.हर्षवर्धन उम्र करीब 08 वर्ष है।

शेष सभी मरीजो की स्थिति सामान्य है जिनका उपरोक्त चिकित्सालयों में समुचित ईलाज किया जा रहा है ।   घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य मे पूर्व से लगे जिलाधिकारी भदोही व पुलिस अधीक्षक भदोही के साथ विन्ध्याचल मंडल के मंडलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर सहित अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घायलों को समुचित उपचार कराने हेतु युद्वस्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया  राहत व बचाव कार्य के क्रम मे उ0प्र0 शासन से भी लगातार सम्पर्क स्थापित कर समन्यव एवं सहयोग के साथ मरीजो का ईलाज/सहायता किया जा रहा है । शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम मे मृतकों व पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा व सहायता जल्द से जल्द दिलाने की कार्यवाही भी की जा रही है । वर्तमान मे कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है।

 पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा जनपद प्रयागराज व वाराणसी के प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायलों का समुचित ईलाज कराया जा रहा है।

  स्थानीय पुलिस द्वारा दुर्गापूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0-235/2022 धारा-304ए, 337 338 326 भादवि व 135 विद्युत अधिनियम व 188 सीआरपीसी का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना की जांच हेतु गठित एसआईटी टीम की जांच में प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण हाइलोजन के गर्म होकर आग पकड़ने से पाया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More