परिवहन मंत्री ने मौरंग मंडी में मारा छापा

परिवहन विभाग के अधिकारियों को ओवरलोड वाहनो एवं अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिये निर्देश

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

LUCKNOW

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आज मौरग मंडी पर छापामार कर एक दर्जन से भी अधिक माल वाहनो के खड़े पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ओवरलोड वाहनों एवं अनधिकृत (अवैध) रूप से संचालित ट्रैक्टर- ट्राली के विरूद्ध प्रवर्तन द्वारा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि पायी गयी है।

सभी संभागीय परिवहन अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाए जाये। मंत्री ने संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को सख्त निर्देश निर्देशित दिया कि जनपद के समीपवर्ती जनपदों के प्रवर्तन अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से ओवरलोड वाहनो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए नियंत्रण लगाया जाए। उन्होंने कहा कि बिना टीमवर्क के कोई भी अभियान सफल नही हो सकता।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More