करंट की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत
कन्नौज जिले में तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव अमोलर निवासी श्यामवीर उर्फ पिंकू (20) सोमवार देर रात अपने मकान के बाहर पड़ी टीन शेड के पोल को पकड़कर खड़ा था। इसी दौरान ऊपर से निकली बिजली की लाइन का तार टूटकर टीन शेड पर गिर पड़ा।
इससे टीन में करंट दौड़ गया। श्यामवीर भी करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन परिजन उसे गुरसहायगंज में एक चिकित्सक के पास ले गए, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
Comments are closed.