मोदीजी! आपने बहुत महंगाई कर दी है पेंसिल रबड़ तक महंगी कर दी, मैं क्या करूं ? – छह साल की बच्ची का पीएम मोदी से सवाल
मोदीजी! आपने बहुत महंगाई कर दी है। पेंसिल रबड़ तक महंगी कर दी है। मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। पेंसिल मांगने पर मेरी मां मारती है। मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं। कुछ इस तरह की बात लिखकर छह साल की छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है।

Comments are closed.