मुख्य सचिव द्वारा सुलतानपुर कलेक्ट्रेट कार्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण

मुख्य सचिव ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सुल्तानपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की गयी।मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारी सुलतानपुर रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों यथा-जनसुविधा केन्द्र पटल, भूलेख अनुभाग सहित परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, स्वच्छता आदि का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव द्वारा जनसुविधा केन्द्र में जन शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आने वाली जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिये। भूलेख अनुभाग निरीक्षण के दौरान भूलेखों के रख-रखाव आदि का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि भूलेखों का रख-रखाव सावधानी पूर्वक किया जाना चाहिये तथा कार्यालय की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।
इसके बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम व सीडीओ सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कराये गये वृक्षारोपण, गोवंश संरक्षण के तहत आश्रय स्थल का निर्माण तथा भूसा-चारा प्रबन्धन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), संचारी रोग नियंत्रण अभियान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, सृजित मानव दिवस रोजगार, मझुई नदी का जीर्णोंद्धार, अमृत सरोवर निर्माण, 11 से 17 अगस्त, 2022 तक मनाये जाने वाले ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम सहित आदि की प्रगति समीक्षा की गयी।
मुख्य सचिव ने समीक्षा के दौरान सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि अमृत सरोवर का निर्माण टिकाऊ व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाय, ताकि वे लंबे समय तक बने रहें और रोजगार प्रदान करने का जरिया बन सकें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों की साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखें।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को सभी कार्यालयों यथा-कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन, तहसील, ब्लाक आदि की साफ-सफाई पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु कार्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचायें, जिससे सर्वसमावेशी विकास के लक्ष्य को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को सभी अमृत सरोवर स्थलों पर ग्रामीणजन सामूहिक रूप से मनायें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More