कृष्णा देवी गर्ल्स महाविद्यालय मे महापौर ने पहुंचकर छात्राओं को किया संबोधित

महाविद्यालय द्वारा पेड़ो से वायु वायु से आयु विषय पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ए के दुबे
लखनऊ। राजधानी स्थित कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज रामनगर आलमबाग मे आज प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पेड़ों से वायु और वायु से आयु के विषय पर वृक्षारोपण एवं गमला रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही महापौर संयुक्ता भाटिया एवं गुरु नानक वार्ड की पार्षद रेखा भटनागर की मौजूदगी मे कॉलेज की प्राचार्य सारिका दुबे ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए कहां की जितनी जागरूकता होगी उतना ही कार्य उत्तम होगा इसके साथ ही कहा कि वृक्षारोपण के लिए महत्वपूर्ण है जागरूकता क्योंकि जागरूकता के माध्यम से ही वृक्षो को बचाया जा सकता है छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बेटियों की आवश्यकता इस समाज को सबसे ज्यादा है क्योंकि यह समाज निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करती है उन्होने सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के महत्व को भी बताया और 35 करोड वृक्ष और पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के संकल्प को पूरा करने के प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा व्यक्ति द्वारा ही समाज का निर्माण होता है तथा एक स्वस्थ समाज के लिए व्यक्तियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना आवश्यक है और आज ऐसे ही समाज के निर्माण का प्रयास सरकार कर रही है ताकि इस समाज में सभी को समान अधिकार प्राप्त हो सके इसके बाद पार्षद रेखा ने कहा कि छात्राओं ने बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है क्योंकि पौधारोपण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है |
महाविद्यालय की प्राचार्य सारिका दुबे ने अपने संबोधन मे कहा कि हमारे महाविद्यालय का संकल्प है कि प्रत्येक छात्र का जीवन स्तर ऊंचा उठे, भारत एक युवा राष्ट्र है जिसकी आधी जनसंख्या हमारी मातृ शक्ति है यह मातृशक्ति हमारे लिए प्रेरणा है और छात्राओं का विकास हमारे महाविद्यालय का दृढ़ संकल्प है जीवन का जब तक संपूर्ण विकास नहीं होगा तब तक जीवन संतुलित नही होगा और इसी कारण प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सभी संकल्पित है |
इसके बाद महापौर ने मंडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली विजेता छात्राओं को चयनित करके पुरस्कृत किया गया। इसमे प्रथम स्थान पर अंजू कुमारी बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर तबस्सुम परवीन बीए द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर शिवानी शर्मा बीए द्वितीय वर्ष रही। इसके साथ ही 15 छात्राओं को सात्वाना पुरस्कार देकर प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ सलोनी एवं डॉ सत्या शुक्ला ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्या डॉ रंम्भा सिंह के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More