राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबरों पर लगा विराम, त्याग पत्र नहीं हुआ स्वीकार
जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबरों पर विराम लग गया है। शासन ने मंत्री दिनेश खटीक के त्याग पत्र को स्वीकार नहीं किया गया है। वह मंत्रिमंडल में बने रहेंगे। वहीं बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे जो भी विषय थे उन्हें मुख्य मंत्री आदित्यनाथ के समक्ष रख दिया है। मुख्यमंत्री ने उन सभी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आखिर में उन्होंने कहा कि विभाग में काम करता रहूंगा।
जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने सरकार की कार्यप्रणाली और विभिन्न विभागों में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर एक चिट्ठी सरकार को लिखी थी। जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री और हस्तिनापुर से विधायक दिनेश खटीक ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सरकार की कार्यप्रणाली और विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने सीएम योगी और राज्यपाल अपना त्यागपत्र भेज दिया था। उन्होंने पत्र में लिखा था कि ‘नमामि गंगे’ और ‘हर घर जल योजना’ में नियमों की अनदेखी कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
Comments are closed.