जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला पंचम में शव मिला है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली है।
रविवार सुबह थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलूपुरा पुल के पास झाड़ियों में ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देखा। नीली शर्ट पहने युवक का चेहरा क्षत-विक्षत था ।
उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई और भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, पर पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस ने शव सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार निगम ने बताया कि अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष रही होगी । अज्ञात शव की सूचना सभी थाना प्रभारियों को भेज दी है।
Comments are closed.