कच्चे कमरे के लकड़ी के टोल में लटकता मिला मजदूर का शव
यूपी के बांदा जिले में घर लौटे प्रवासी मजदूर ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। करतल कस्बा निवासी कृष्णा (25) पुत्र मेवालाल चार महीने बाद अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों के साथ सोमवार सुबह दिल्ली से कमा कर वापस घर लौटा था।
सोमवार रात लगभग 9 बजे अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के कच्चे कमरे के लकड़ी के टोल में साफी का फंदा बनाकर झूल गया। रात में पत्नी ने दरवाजा खुलवाने के लिए आवाज लगाई तो दरवाजा नहीं खुला। पत्नी दोनों बच्चों को लेकर करतल पुलिस चौकी पहुंची और पूरी बात बताई।
रात में करीब 11 बजे चौकी इंचार्ज कौशल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुए। शरीर में गर्माहट देख पुलिस उसे रात में एक बजे अस्पताल लेकर नरैनी आयी। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के दादा बड़े रैकवार ने बताया कि सात साल पहले कृष्णा ने गांव की मुस्लिम लड़की से कोर्ट मैरिज की थी। जिससे परिवार के लोग उससे किसी प्रकार का वास्ता नहीं रखते थे। चौकी इंचार्ज कौशल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया है।
Comments are closed.