बदमाशों ने घर में घुसकर रेलवे ठेकेदार को मारी गोली, मौत
लखनऊ कैंट के निलमथा बाजार में रहने वाले रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर (42) की हत्या की पुलिस जांच कर रही है। बदमाशों ने घर में घुसकर वीरेंद्र को गोली मारी थी। वारदात में शामिल तीनों बदमाशों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी। वहीं हरे रंग का कैप लगा रखा था। पुलिस के मुताबिक, बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर भी उठा ले गए। वीरेंद्र ठाकुर पर तीन साल पहले भी चारबाग स्टेशन पर हमला हुआ था।
एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक, मूलरूप से बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया जिला निवासी वीरेंद्र ठाकुर कैंट एरिया के निलमथा बाजार में परिवार सहित रहते थे। परिवार में दूसरी पत्नी खुशबू, तीन बेटे अभिषेक, ऋषि और अंश (सभी पहली पत्नी प्रियंका से हैं) हैं। परिजनों के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे तीन बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए जो सेना की वर्दी पहने थे।
उन्होंने घुसते ही बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वीरेंद्र ठाकुर के कमरे में गए जहां वे बेड पर लेटे हुए थे। बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें से वीरेंद्र को दो गोलियां लगीं। गंभीर हालत में परिजन उनको लेकर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.