परिवहन निगम ने 13 क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम), सेवा प्रबंधक (एसएम) एवं एआरएम बदले
रिपोर्ट – ए .के दुबे
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बीते शनिवार देर शाम 13 क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम), सेवा प्रबंधक (एसएम) एवं एआरएम (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक) की तैनाती में फेरबदल किया है। आगरा परिक्षेत्र के आरएम मनोज पुंडीर को वहां से हटा कर निगम मुख्यालय में तैनात किया गया।
उम्मीद है कि उनको प्रधान प्रबंधक बनाया जाएगा जो 30 जून को रिटायर होने वाले प्रधान प्रबंधक अनघ मिश्रा की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। लखनऊ परिक्षेत्र कैसरबाग डिपो के एआरएम विमल राजन को अयोध्या परिक्षेत्र का प्रभारी आरएम बनाया गया है। प्रभारी एआरएम बनने वालों में राजीव शर्मा व अपराजित श्रीवास्तव भी शामिल हैं। अभी तक कैसरबाग डिपो में किसी की तैनाती नहीं की गई।
परिवहन निगम सूत्रों ने बताया कि सोमवार को तीन साल से एक ही डिपो में जमें सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एवं यातायात अधीक्षक (टीएस) की तबादला सूची जारी होने की उम्मीद है। ये तबादले एआरएम एवं टीएस से विकल्प लेकर तैयार किये जा रहे। इससे अधिकतर को उनकी मनचाही जगह तैनाती मिल जाएगी, यदि कोई तबादला नीति का रोड़ा नहीं आया।
नाम पद वर्तमान तैनाती नव तैनाती
Comments are closed.